प्रयाग नारायण शिवाला परिवार ने जरूरतमं नगरवासियों के लिये खोली जनता रसोई

कानपुर। प्रयाग नारायण शिवाला प्रांगण में शिवाला वासियों के सहयोग से कोरोना महामारी के चलते लोकडौन की विषम परिस्तिथियों को ध्यान रखते हए नगर के जरूरत मंद नगरवासियों के लिए जनता रसाइ खाला रसोई खोली। जिसमें लगभग 600 लच पकट राजाना तयार कर शहर क कर शहर के जरूरतमंद लोगो दिए जाते है ।प्रयाग नारायण शिवाला प्रबंधक अभिनव नारायण तिवारी ने बताया की यह जनता रसोई की शुरुआत 6अप्रैल को जनता द्वारा और जनता के सहयोग के लिए इसको बनाया गया है इसीलिए इसका नाम जनता रसोई रखा गया है। इसमें मुख्य रूप से सतीश तिवारी सीप मिश्र, बिनीत सिंह और राकेश अग्रवाल स्टोर के कार्य देखते है और किचेन का कार्य राजेश दहा और राज अग्निहोत्री के मार्गदर्शन में बनता है ।पैकिंग का कार्य मन्न. सत्यम छोटी और प्रदीप चौरसिया करते है ।साथ ही मनोजसिंह, विकास शुक्ल,विकास गुप्ता,अमित द्विवेदी ,शेखर सिंह,सुंदर सिंह,दिनेश एवं आदित्य अग्निहोत्री आपने-अपने साथ100 लंच पैकेट लेकर अलग अलग छेत्र में ?रूरतमंद को खाना देने के लिए निकल जाते है। यह सारे कार्य सोशल डिस्टेसिंग को ध्यान में रख कर किया जाता है !इसलिए सब अपने अपने निश्चित अलग अलग समय पर आते है यह सारा कार्य प्रबन्धक अभिनव तिवारी एवं अध्यक्ष मकल तिवारी के मार्गदर्शन में चलता है और प्रभु की इच्छा तक यह जनता रसोई चलती रहेगी।